मामला कस्बे के ओरन रोड मुक्तिधाम के पास का है जहां बबेरू कस्बे के करुईहा पुरवा मर्का रोड के रहने वाले सुनील पुत्र रामबहोरी उम्र 18 वर्ष आज शनिवार को दोपहर करीब 1:00 बजे ई रिक्शा लेकर अपने घर आ रहा था तभी ओरन रोड मुक्ति धाम के पास अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया जिसमें ई रिक्शा पलट गया ई रिक्शा चालक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को बबेरू समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया , जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं जिला अस्पताल ले जाते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट