किसी असामाजिक तत्वों द्वारा मुक जुबान हमारे बजरंगी बंदरों को किसी खाध्य या पेह पदार्थ मे जेरिली दवाई मिला कर बंदरो को पिलाया गया। जिससे 13 बंदरों कि मौत हो गई। एवं कहीं बंदर मौत से जंग लड रहे हैं। इस प्रकरण मे पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया है।
रानीवाड़ा के आप सब धार्मिक पशु प्रेमी गौ प्रेमी सज्जनों से एवं रानीवाड़ा के नेताओं से मेरा निवेदन है पुलिस प्रशासन के ऊपर दबाव बनाकर जो भी दोषी हो उसे कठोर से कठोर सज़ा मिले। ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत ना करे।
नित्य कर्म गौ सेवा संगठन इस बात की कड़ी निंदा करता है और दोषियों पर सजा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है
संवाददाता जबर सिह राज़ पुरोहित थांवला