इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।
करौली मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टैंड अव्यवस्थाओं का शिकार है। यहां यात्रियों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर न तो पूछताछ कक्ष सुचारू रूप से संचालित है और न ही टिकट विंडो नियमित रूप से खुली रहती है।जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड के संचालन के लिए लगभग एक दर्जन कर्मचारियों की आवश्यकता है। हालांकि, वर्त्तमान में केवल दो कर्मचारियों के भरोसे ही पूरा काम चलाया जा रहा है। इस कारण पूछताछ कक्ष पर अक्सर ताला लटका रहता है एवं जिससे यात्रियों को बसों के समय और गंतव्य की जानकारी नहीं मिल पाती।यात्रियों ने बताया कि व्यवस्थाओं की कमी के कारण उन्हें बसों की समय-सारिणी जानने के लिए भटकना पड़ता है। टिकट काउंटरों पर भी नियमित कर्मचारी उपलब्ध नहीं रहते, जिससे टिकट वितरण में लगातार अव्यवस्था बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग से मांग की है कि बस स्टैंड पर पय्याप्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। साथ ही, पूछताछ कक्ष और टिकट विंडो को नियमित रूप से संचालित किया जाए, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।