सर्किट हाउस ओवरब्रिज पर हादसा, 50 फीट तक घसीटती गई बाइक, 100 मीटर दूर जाकर चालक गिरा
ओवरब्रिज पर वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा, सिर धड़ से अलग, मौत
**Indian tv news संवाददाता|हनुमान चन्द्र बाड़मेर
शहर में जैसलमेर रोड पर बने आरओबी पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकराते हुए करीब 50 फीट तक घसीटते हुए बाइक निकली।
इस दौरान डिवाइडर का एक हिस्सा बाहर होने से बइक के आगे का टापर उससे टकराने के साथ ही लगे जंप से बाइक पर पीछे बैठा युक्क ओवरब्रिज के ऊपर से करीब 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। नीचे गिरने के साथ ही युक्क की गर्दन धड़ से अलग हो गई। बाइक यहां तक भी नहीं रुकी। चालक से बाइक संभली नहीं और करीब 100
मीटर दूर बालाजी हॉस्पीटल के साकीचे गिरा। इससे चालक को भी गंभीर चोटें आई है।
गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे शहर के नकले की चक्की से बक्षक पर सवार होकर भरत कुमार पुत्र भूराराम भील निवासी भोलों की ढाणी बालेवा व महिपालदान पुत्र कुम्पदान चारण निवासी बालेवा दोनों सिणधरी सर्किल की तरफ जा रहे थे। बाइक भरत कुमार चला रहा था। सर्किट हाउस ओकलिन के ऊपर पहुंचे थे तभी पीछे की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने बक्षक को चोट में ले लिया। उसकी टक्कर से बाइक का संतुलन बिगड़ गया
और ओवरब्रिज के डिवाइडर से
टकरा गई।
भरत कुमार, बाइक सवार घायल ने जैसा भास्कर को बताया।
पुलिस: 30 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण युवक की गर्दन कटी
प्रत्यक्षदर्शीः ओवरटेक के बाद क्या हुआ, कुछ समझ नहीं आया
दानजी की हौदी से महिपाल को सिणधरी चौराहे तक छोड़ने जा सा था। सर्किट हाउस ओवरब्रिज पर एक गाड़ी पीछे से ओवरटेक करते हुए निकली। इससे बाइक को टक्कर लगने से संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकरा गई। मेरी बाइक रुक नहीं पाई और 100 मीटर दूर तक आगे चली गई। में बाइक के साथ घसीटते हुए नीचे गिरा। इससे मुझे भी चोट आई है। जब उठ कर महिपाल को ढूंढने के लिए ब्रिज पर पहुंचा तो वो ब्रिज पर नहीं था। लोगों ने मुझे बताया कि वो बिज के ऊपर से नीचे गिरा है। मैं कुछ समझ ही नहीं पाया कि हादसा कैसे हुआ है? –
लगाए जा रहे थे, लेकिन मझे से पूरी गर्दन की हड्डी करना मुश्किल है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
है कि बाइक चालक से पूछताछ में सामने आया कि वो दानजी की हौदी से सिणधरी चौराहे पर दोस्त को छोड़ने जा रहा था। इस दौरान एक गाड़ी ने ओवरटेक किया और उसकी बक्षक को टक्कर लगी या उससे संतुलन चिगड़ गया। इससे बक्षक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर पीछे बैठा महिपाल करीब 30 फीट ऊंचाई से बिज से नीचे सर्विस रोड पर गिरा है। सिर के बल उल्टा गिरने से उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। हम्लाकि पतंग के मांझे को लेकर भी कयास
कोतयल गंगाराम खावा का कहना
बाड़मेर, गुरुवार शाम जैसलमेर रोड ओवरब्रिज से नीचे गिरे युक्क का मौके पर पड़ा शव।
डिवाइडर कट से टकराने के बाद ब्रिज के ऊपर से उछला युवक
ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन को टक्कर के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ने के बाद करीब 50 फीट तक डिवाइडर से घसीटते हुए बाइक गुजरी है। इसके बाद डिवाइडर का एक हिस्सा पूरी तरह से अंदर गया हुआ है, जहां बाइक के आगे का टायर टकराया। ढलान की वजह से बाइक की रफ्तार थी, ऐसे में डिवाइडर के कट से लगे जंप के साथ ही बाइक सवार पीछे का युवक ब्रिज के ऊपर से नीचे गिर गया। करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान सर्विस रोड पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा थ। हालांकि जहां युवक नीचे गिरा उसके सामने दुकान पर बैठे लोग और वहां से गुजर रहे राहगीर भी कुछ समझ नहीं पाए क्योंकि बाइक चालक करीब 100 मीटर दूर गिरा था।