नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹42.5 लाख की अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग: जिला पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, मुफसिल थाना क्षेत्र में लगभग 8.2 किलोग्राम अफीम जब्त की है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹42.5 लाख है। इस कार्रवाई में चार अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रम: पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग, को दिनांक 08.11.2025 को रात्रि 11:45 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुफसिल थाना क्षेत्र के कत्था फैक्ट्री के पास, टोयोटा शोरूम के सामने, NH-33 रोड, मुकुन्दगंज के समीप चार लोग अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं।
सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई हेतु, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी: गठित टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही चारों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें टीम के सदस्यों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में, चारों व्यक्तियों के पास से एक-एक बैग प्राप्त हुआ, जिसमें अवैध 8.2 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है: सचिन कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता: दुर्गानन्द दॉगी, ग्राम-दारियातु, थाना+जिला-चतरा।
नन्कु ठाकुर (उम्र 24 वर्ष), पिता: हीरा ठाकुर, सा०-सतौर, थाना+जिला-चतरा।
राकेश कुमार मेहता (उम्र 20 वर्ष), पिता: सुरेन्द्र मेहता, सा०-पबरा, थाना-कटकमसांडी, जिला-हजारीबाग।
अनिल दॉगी (उम्र 45 वर्ष), पिता: किशनदयाल दॉगी, सा०-दारियातु, थाना+जिला-चतरा।
पूछताछ में खुलासा: पूछताछ में चारों तस्करों ने बताया कि वे चतरा से अफीम लेकर आए थे और ट्रेन के माध्यम से इसे हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में थे।
मामला दर्ज: इस संबंध में मुफसिल थाना में काण्ड सं०-187/25, दिनांक-09.11.2025, धारा-17(C)/21(C)/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बरामद सामानों में 8.2 किग्रा० अफीम के अलावा 4 बैग और 4 मोबाइल फोन शामिल हैं।
छापामारी दल में शामिल रहे: अमित कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय), पु०नि० विद्यावती ओहद्वार (पुलिस निरीक्षक, चुरचू अंचल), पु०अ०नि० रौशन बर्णवाल (थाना प्रभारी, मुफसिल), पु०अ०नि० संजय रतन (मुफसिल थाना), तकनिकि शाखा, हजारीबाग और मुफसिल थाना सशस्त्र बल।