नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता: 40 लाख की चोरी का उद्भेदन, मुख्य आरोपी और दो ज्वैलर्स गिरफ्तार
हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा ज़िले के बड़ाबाजार ओ.पी. क्षेत्र में 5 नवंबर 2025 को हुई एक बड़ी चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और चोरी किए गए अधिकांश आभूषणों को बरामद कर लिया गया है।
क्या थी घटना?:दिनांक 05 नवम्बर 2025 को बड़ाबाज़ार ओ.पी. क्षेत्र के चतरा बस स्टैण्ड, छोटी ग्वालटोली चौक के पास सरदार रणवीर सिंह के घर से दिन दहाड़े चोरी हुई थी। अज्ञात अभियुक्तों ने दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच घर से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था।
एसआईटी का गठन और कार्रवाई:चोरी की गंभीरता को देखते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष जाँच दल (SIT) का गठन किया गया। टीम ने लगातार छापामारी, आसूचना संकलन, सी.सी.टी.वी. फुटेज का अवलोकन और तकनीकी शाखा की मदद से जाँच शुरू की।
सी.सी.टी.वी. फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान पुरूषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू (निवासी- छोटी ग्वालटोली) के रूप में हुई। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।
चोर और ज्वैलर्स गिरफ्तार: मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी: 10 नवंबर 2025 की देर रात, पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त पुरूषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
आभूषण की बरामदगी: पूछताछ में फक्कू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने कुछ जेवरात अपने घर में छिपाए थे, जबकि कुछ को खिरंगॉय स्थित वीणा ज्वेर्लस के मालिक नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु को बेच दिया था।
ज्वैलर्स की संलिप्तता: फक्कू की निशानदेही पर वीणा ज्वेर्लस के मालिक नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु और पंकज ज्वेर्लस के मालिक बृज किशोर उर्फ बिक्की को भी गिरफ्तार किया गया। इन दोनों ने चोरी के सोने को खरीदा और गलाया था।
बरामद सामान:पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल 268.53 ग्राम के सोने जैसे आभूषणों के साथ-साथ ₹39,000/- नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरूषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू ने पूछताछ के दौरान पूर्व में हुई कई अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तार व्यक्ति:पुरूषोतम कुमार यादव उर्फ फक्कू (24 वर्ष), मुख्य अभियुक्त। नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पु (44 वर्ष), वीणा ज्वेर्लस का मालिक। बृज किशोर उर्फ बिक्की (पंकज ज्वेर्लस का मालिक)।
पुलिस इस बड़ी उपलब्धि को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में गठित छापामारी दल के त्वरित और तकनीकी सहयोग का परिणाम बता रही है।