नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग।
लोहसिंघना चोरी कांड का खुलासा: 40 लाख के जेवर चोरी मामले में 4 गिरफ्तार, सोना-चांदी बरामद
हजारीबाग: जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई एक बड़ी चोरी की घटना का हजारीबाग पुलिस ने सफलतापूर्वक उदभेदन (खुलासा) कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किए गए सोना-चांदी के आभूषण और पिघला हुआ माल बरामद किया गया है, जिसका बाज़ार मूल्य लाखों रुपये में है।
मुख्य घटना: दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को लोहसिंघना थाना क्षेत्र के बड़ा अखाड़ा, जादो बाबू चौक के पास स्थित किरण बाला के घर में शाम के समय ताला तोड़कर चोरी हुई थी। चोरों ने घर से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था। इस संबंध में लोहसिंघना थाना में काण्ड संख्या 162/25 दर्ज किया गया था।
एसआईटी का गठन और कार्रवाई: शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) श्री अमित आनन्द के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। एसआईटी ने लगातार छापामारी, आसूचना संकलन और तकनीकी शाखा के सहयोग से मामले की जांच शुरू की।
गिरफ्तारी और बरामदगी: कार्रवाई के दौरान, 9 नवंबर 2025 की शाम करीब 7:00 बजे पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि झील के पास महात्मा गांधी स्मारक के पास कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से तीन अभियुक्तों को दौड़ाकर पकड़ा। उनकी पहचान मो० अजुबा उर्फ समीर, निकी शर्मा उर्फ तरुण शर्मा और विशु कुमार सोनी के रूप में हुई।
पूछताछ में इन तीनों ने जादो बाबू चौक के पास हुई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर: विशु कुमार सोनी की निशानदेही पर रामगढ़ जिला के चिरपुर से चोरी के आभूषणों को पिघलाया हुआ लगभग 59 ग्राम सोना जैसा माल और करीब 389 ग्राम चांदी जैसे बिस्किट बरामद किए गए। मो० समीम उर्फ अजुबा की निशानदेही पर इस कांड के एक अन्य अभियुक्त विकास कुमार सोनी को कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:मो० अजुबा उर्फ समीर (उम्र 31 वर्ष), हजारीबाग,निक्की शर्मा उर्फ तरुण शर्मा (उम्र 35 वर्ष), रांची,विकास कुमार सोनी (उम्र 32 वर्ष), हजारीबाग,बिशु कुमार सोनी (उम्र 45 वर्ष), हजारीबाग
बरामद सामान: पुलिस ने अभियुक्तों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किए हैं: यामहा स्कूटी: 01। सोना (पिघला हुआ और आभूषण): करीब 120 ग्राम। चांदी (बिस्किट और अन्य): करीब 500 ग्राम। मोबाइल: 01 पीस
छापामारी दल:इस सफल कार्रवाई में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनन्द के नेतृत्व में लोहसिंघना थाना प्रभारी पु०अ०नि० निशान्त केरकेटा, तकनीकि शाखा प्रभारी पु०अ०नि० कुणाल किशोर, और कोर्रा थाना के पु०अ०नि० बिटु रजक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।