बनारस में स्पा सेंटर समेत देह व्यापार के दो अड्डों पर एसओजी-2 को छापा, 9 महिलाएं और 4 पुरूष गिरफ्तार
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी धर्म नगरी और शिक्षा की राजनधानी काशी अब सैक्स रैकेट का भी हब बनती जा रही है। सोमवार को एसओजी-2 ने सिगरा थाना क्षेत्र के मेलोडी स्पा सेन्टर से छापा मारा। स्पा सेंटर से 4 महिलाएं और 4 पुरुष ग्राहक पकड़े गये। इनके पास से पुलिस ने 23,100 रूपये, यूज्ड और अनयूज्ड कंडोम बरामद किये हैं। इसके अलावा फ्लैट नंबर 112 से पांच महिलाएं अनैतिक धंधे में लिप्त पाई गईं। इन्हें भी पकड़ा गया है। आपको बता दें कि बनारस में इससे पहले भी स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस कई बार भंडाफोड़ कर चुकी है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के साथ नशे का भी कारोबार किया जा रहा है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 ने सिगरा थाना क्षेत्र के स्मार्ट बाजार के पास एबी मैरिज लॉन के सामने मेलोडी स्पा और त्रिनेत्र भवन के पास कन्हैया लाल सर्राफ वाली बिल्डिंग में फ्लैट नंबर 112 में संचालित देह व्यापार पर प्रभावी कार्रवाई की। टीम ने दो स्थानों मेलोडी स्पा सेंटर और फ्लैट नम्बर 112 में पुलिस टीमों ने छापेमारी की। प्रारंभिक पूछताछ के बाद फ्लैट स्वामी और स्पा संचालन से जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध सिगरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। मेलोडी स्पा सेंटर और फ्लैट नं. 112 को सीज कर दिया गया है। फ्लैट नं. 112 से 5 महिलाएं इस अवैध गतिविधि में संलिप्त पाई गई। पुलिस द्वारा मौके से सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा एनालिसिस और फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित किया है। ताकि आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में ठोस साक्ष्य प्रस्तुतकर कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
सूत्रों के अनुसार फ्लैट नं. 112 एक महिला नेता के पति के नाम से बताया जा रहा है। वह महिला नेता पहले विपक्षी दलों से जुड़ी रही और बाद में सत्ताधारी दल का दामन थाम लिया। इस सैक्स रैकेट के इस कारोबार को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा होने लगी है। हालांकि गिरफ्तारियों के बाद पुलिस पर भी राजनीतिक दबाव पड़ने लगे है। इस कार्रवाई की आंच सफेदपोशों तक पहुंच गई है। खबरें लगातार आ रही है। विस्तृत विवरण जल्द सामने होगा।