भाजपा नेता व ग्राम प्रधान ने बीएलओ को किया सम्मानित।
फतेहगंज पश्चिमी , बरेली। भाजपा नेता और ग्राम प्रधान एवं प्रमुख समाजसेवियों ने बीएलओ को फुल माला पहनाकर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को प्रमुख समाजसेवी भाजपा नेता जगत पाल सिंह , ब्लॉक प्रमुख देवपाल सिंह चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने सतुईया ग्राम प्रधान राम कुमार एवं औंध ग्राम प्रधान राहुल सिंह के साथ कई गांवों का दौरा कर (एसआईआर) मतदाता पुननिरीक्षण अभियान की समीक्षा की। और सतुईया खास गांव के बीएलओ देवांशु सक्सेना, पटबाईया गांव की बीएलओ बंदना आर्य, औंध गांव के बीएलओ दिग्विजय, सतुईया पट्टी गांव बीएलओ अनोखेलाल को एसआईआर का कार्य बहुत ही मेहनत और लगन से करने के लिए उनकी प्रशंसा की और हौसला अफजाई करते हुए फुल माला पहनाकर सम्मानित किया इस दौरान भाजपा नेता और ग्राम प्रधान ने सभी ग्रामीणों को जागरुक कर (एसआईआर) मतदाता पुननिरीक्षण अभियान की जानकारी दी। और गांव से बाहर नौकरी कर रहे लोगों के फोटो और दस्तावेज मांगां कर फार्म शीघ्र भरवाने की बात कही। और सभी बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाने की बात कही। इस दौरान कोटेदार नरेंद्र पाल सिंह, मुनेंद्र सिंह, वेदराज सिंह, प्रधानाचार्य राहुल यदुवंशी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सुकेंदर सिंह, बलवीर सिंह, अरुण कुमार, अजय पाल सिंह, सोनू, दीपक, तौफीक़ आदि लोगों ने भी बीएलओ को सम्मानित किया। इस दौरान सभी ग्राम वासी मौजूद रहे मौजूद रहे।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली