पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फतेहगंज पश्चिमी, बरेली । कस्बे के मोहल्ला नौगवां में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर दो लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने पहले गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीटा, और जब पीड़ित शिकायत करने उनके घर पहुंचा तो छत से ईंट-पत्थर बरसाए।
यह घटना सोमवार शाम की है। मोहल्ला सुभाषनगर, थाना शाही निवासी शिव कुमार अपने भाई भगवान दास के घर मोहल्ला नौगवां कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में आए हुए थे। भोजन के बाद शिव कुमार टहलने निकले थे।
इसी दौरान दो लोगों ने पुरानी खुन्नस को लेकर शिव कुमार को गाली-गलौज दी और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जब पीड़ित शिकायत करने उनके घर पहुंचा, तो दोनों हमलावर छत पर चढ़ गए और उस पर ईंट-पत्थर फेंककर दोबारा हमला किया, जिससे उसे चोटें आईं।
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली