फतेहगंज पश्चिमी में ग्राम पंचायत अधिकारियों का विरोधः ऑनलाइन उपस्थिति और अतिरिक्त कार्य के खिलाफ तीसरे दिन प्रदर्शन
बरेली । फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड कार्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय आह्वान पर इन अधिकारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।
यह विरोध ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू करने और मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्य कराए जाने के खिलाफ है। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने बरेली के सभी विकासखंडों पर एडीओ और सचिवों द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य करने का आह्वान किया था।
विरोध प्रदर्शन में ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार और उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र वीर गंगवार सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। इनमें राजीव यादव, करन सिंह, कमल कुमार, अरविंद गंगवार, गजेंद्र वर्मा, अमित गंगवार, मनोज पटेल, मुकेश कुमार, विवेक गंगवार, पुष्पेंद्र गंगवार, मोरपाल गंगवार, नरेश राठौर, रेखा रानी गंगवार, छत्रपाल गंगवार और अक्षय गुप्ता शामिल थे।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली