इंडिया टीवी वीडियो राजेश मौर्य
कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर पकवा इनार में बुधवार को कसया से गोरखपुर की तरफ जा रही ट्रेलर ट्रक सड़क पार कर रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चली गई। जिससे दूसरे लेन में सामने से आ रही एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्राली, एक ई रिक्शा और दो बाइक सवार से जोरदार टक्कर हो गई।
जिसमें करीब 9 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची कसया पुलिस सभी को कसया सीएचसी भेजवाया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। तो वही आठ लोगों की स्थित गंभीर देखते मेडिकल कॉलेज रवींद्र नगर रेफर कर दिया। जबकि एक बाइक सवार का इलाज चल रहा है।
कसया रोड से कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर नेशनल हाइवे के पकवाइनार चौराहे पर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में आ गई। वही दूसरी लेन में सामने से आ रही एक डंपर से टकरा गई और ट्रेलर सड़क पर पलट गई।
वहीं, इसकी चपेट में एक ट्रैक्टर ट्राली, दो बाइक और एक- रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई-रिक्शा में और बाइक सवार लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद नेशनल हाईवे घंटों प्रभावित रहा। जिसे पुलिस ने किसी तरह वाहनों को किनारे कराने के बाद आवागमन को बहाल कराया।
दुर्घटना में केशव राजभर (21) निवासी सहोदर पट्टी रामपुर कारखाना देवरिया और रामविलास(58) निवासी परासखाड़ कुशीनगर और एक अज्ञात सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
तो वही अजय सिंह (46) निवासी श्यामपुर हतवा कसया कुशीनगर, चंदन कुमार (25) निवासी सहोदर पट्टी थाना महुआ डीह, शिव कुमारी पत्नी विजय प्रसाद(42) भैंसहा पकड़िहवा कुशीनगर, लक्ष्मी (16)पुत्री हरिराम निवासी
पकवा इनार, काजल सिंह(16) पुत्री उपेंद्र निवासी पकवा इनार, ट्रेलर ड्राइवर राम सिंह पुत्र राजा उम्र 40 निवासी जालौन गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज रवींद्र नगर में चल रहा हैं।
इस संबंध में कसया एसओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रहीं है।