हाई मस्ट लाइट लगवाने व मिट्टी के नाम पर प्रधान सचिव ने लाखों रुपए निकालकर किया बंदरबाट नहीं लगाई गई लाइट,।
खबर बांदा जनपद के बबेरू विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव में हाईलाइट लगवाने के नाम पर प्रधान व सचिव व जेई के साथ मिलकर लाखों रुपए निकालकर बंदरबाट किया है। और जमीनी हकीकत देखें तो अभी तक लाइट लगी भी नहीं है,
उमरहनी गांव में खाकी बाबा शिव मंदिर के पास हाई मास्ट लाइट लगवाने के नाम पर ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह, सचिव श्रीमती पूजा सिंह, ने जेई एमआई अरुण कुमार के साथ मिलकर बिना काम के एमबी कर 24 नवंबर 2025 को 1 लाख 94 हजार 652 रुपए का भुगतान कर लिया गया। जबकि 24 ही नवंबर 2025 को एक में रोड से मायावती के घर तक वह नान बाबू के घर तक मिटटी भराई कार्य को लेकर 53 हजार 576 रुपए निकाल लिए गए जबकि वहां पर मिट्टी ही नहीं डाली गई, सिर्फ नाम मात्र के मिट्टी डाली गई है। रुपया निकाल लिया गया लेकिन जमीनी हकीकत देखें तो 3 दिसंबर दिन बुधवार तक लाइट नहीं लगाई गई है, तो साफ-साफ जाहिर हो रहा है, कि जो खाकी बाबा शिव मंदिर के पास हाई मस्ट लाइट का भुगतान किया गया है। वह प्रधान सचिव व जेई एमआई के द्वारा बंदरबाट कर लिया गया है। सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत में विकास कार्य को लेकर जिस प्रकार से पैसा खर्च कर रही है। वह जमीन पर नहीं हो रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान व सचिव फल फूल रहे हैं। वही जब इस विषय में बातचीत जिला पंचायत राज अधिकारी से बात करना चाह तो फोन नहीं उठाया, वही ग्राम प्रधान इस विषय में फोन से पूंछा गया, तो बताया कि मैं खेत में काम करवा रहा हूं, और फोन काट दिया। वहीं ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि यहां पर अभी किसी भी प्रकार की लाइट नहीं लगी है। सौर ऊर्जा की लाइट पहले लगी थी, लेकिन 10 दिन जलने के बाद वह भी नहीं जल रही है। जिससे धार्मिक स्थान से लेकर के पूरे गांव में अंधेरा बना रहता है।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट