विवेक सिंह)
दुद्धी सोनभद्र। राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के प्राचार्य ने सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि उप जिला अधिकारी दुद्धी के आदेशानुसार नगर पंचायत दुद्धी के खेल मैदान में प्रा०वि० द०/मा० विधायक खेल स्पर्धा 2025-26 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दिनांक 08 और 09 दिसंबर 2025 को संपन्न होगी।
अधिकारियों ने जागरूक किया है कि इच्छुक छात्र-छात्राएं युवा साथी पोर्टल (http://www.yuvasathi.in) पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कराएं तथा समय पर प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करें। यह अवसर खेल के माध्यम से विद्यार्थियों में प्रतिभा, प्रतिस्पर्धा और स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण मंच प्रस्तुत करेगा।
महाविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर महाविद्यालय और स्वयं का नाम रोशन करें।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह