बरेली । फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में हाईवे के पास रबड़ फैक्ट्री की खाली जमीन पर झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी थी। ग्राम माधोपुर माफी स्थित रबड़ फैक्ट्री की खाली जमीन पर जंगल की झाड़ियों में एक महिला मृत अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी ने मौके पर फील्ड यूनिट को भी बुलाया और गहनता से छानबीन की। प्रारंभिक जांच में महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त और भिक्षावृत्ति करने वाली प्रतीत हो रही है। शव के पास खाने का एक डिब्बा और पानी की पुरानी बोतल भी मिली।
महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। उसके मुंह के पास किसी जंगली जानवर द्वारा खाए जाने के निशान हैं, हालांकि शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस के अनुसार, शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है।
सूचना पर फोरेंसिक टीम प्रभारी कपिल सक्सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली