ब्रजभान सिह
13 दिसम्बर को बैक द्वारा आयोजित लोक अदालत मे दी जायेगी भारी छूट
आज उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैक शाखा रिबई के प्रबन्धक कामता प्रसाद कुशवाहा ने इनडियन टीबी न्यूज से बात करते हुये ऐ जानकारी दी कि लोक अदालत सिविल कोर्ट परिसर महोबा मे आयोजित की जायेगी तथा एक मुश्त भुगतान करने पर सम्पूर्ण ब्याज राशि माफ तथा मूल धन मै भी धनराशि माफ की जायेगी अगर किसी ऐन पी० ए० खातेदार के पास सम्पूर्ण बकाया राशि नही है तो कुल बकाया का पच्चीस परसेन्ट जमा करके टोकन ले सकता है तथा उपरोक्त खाताधारक को बैक नब्बे दिन का समय देगी शेष राशि जमा करने को शाखा प्रबन्धक द्वारा सभी NPA खाता धारको से ऐ अपील की इस योजना का लाभ उठाये और कर्ज से मुक्ति पाये इस मौके पर फील्ड आफिसर अवनीश कुमार हेड कैशियर फूल सिंह जीतेन्द्र अशीष तिवारी आदि मौजूद रहे