दुद्धी सोनभद्र। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बृहस्पतिवार को दुद्धी सर्किल में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जनपद स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी डॉ. चारु द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय की भी उपस्थिति दर्ज की गई।
प्रशिक्षण में दुद्धी, विंढमगंज, बभनी, बीजपुर, म्योरपुर और म0 थाना दुद्धी के मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी, थाना प्रभारी, निरीक्षक एवं पूरी पुलिस टीम को मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली, संचालन एवं जिम्मेदारियों पर विशेष निर्देश दिए गए। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा में त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया, शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण, पीड़ितों से संवेदनशील संवाद, साइबर अपराधों से बचाव के उपाय, हेल्पलाइन नंबरों का सही उपयोग एवं जन-जागरूकता बढ़ाने के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन किया गया।
क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने फील्ड की चुनौतियों, प्रारंभिक सूचना संग्रह, पीड़ित सहायता तंत्र और बेहतर समन्वय व्यवस्था पर भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के बाद डॉ. चारु द्विवेदी ने महिला थाना दुद्धी में मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं, शिकायत प्रबंधन प्रणाली, काउंसलिंग कक्ष और सेवा तंत्र की विस्तृत समीक्षा की। टीम को रिकॉर्ड रख-रखाव, संवेदनशील व्यवहार और निर्देशों के प्रभावी अनुपालन के निर्देश दिए गए।
जनपद पुलिस ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम नियमित जारी रहेंगे, जिससे महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और मजबूत हो सके।
इस दौरान महिला थाना अध्यक्ष संतू सरोज, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चंद द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल, म्योरपुर कमलनयन दुबे, विंढमगंज चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह