शासकीय दीवारों पर की गई थी विशेष चित्रकारी हुई गायब
दमोह अब से करीब 3 साल पहले शहर को स्वच्छ सुंदर और आकर्षक बनाने के मकसद में नगर पालिका द्वारा बड़े पैमाने पर प्रयास किए गए थे इसी दौरान स्वच्छता और जागरूकता के मध्य नजर शासकीय कार्यालयों की दीवारों पर चित्रकारी कराई गई थी लेकिन अब यही चित्रकारी शहर की सुंदरता पर दाल का काम कर रही है दरअसल 3 साल पूर्व शहर की शासकीय भवनों की बाउंड्री वॉल पर विभिन्न तरह के विशिष्ट चित्र बनवाए गए थे लेकिन मौजूदा वक्त में एक चित्रकारी दीवारों से गायब हो चुकी है या फिर इसे जानबूझकर खराब कर दी गई है ऐसे में दीवारों पर बनवाए चित्र शहर की तस्वीर को बदतर स्थिति में पेश कर रहे हैं इस मामले में जिम्मेदारों की लापरवाही भी लगातार सामने आई दीवारों पर रंग रौनक और चित्रकारी पर लाखों रुपए तो खर्च किए गए लेकिन कभी भी उनका रखरखाव नहीं किया गया ऐसे में जगह-जगह दीवारों पर ओके ली गई चित्रकारी आज खूबसूरती के नाम पर दाग बन गई है दीवारों पर हुई चित्रकारी पर निधि प्रचार के लिए पंपलेट पोस्टर आदि भी चिपकाए गए जिससे वॉल पेंटिंग खराब हो गई है कई जगहों पर तो लोग दीवारों पर सुंदर चित्रकारी को लघु शंका करने का अड्डा बना लिया है जिससे दीवारों के सुंदर सुंदर चित्र भी खराब हो गए हैं जिसके चलते अब शहर की बदनुमा तस्वीर सामने आ रही है संबंधी तो द्वारा वॉल पेंटिंग के संरक्षण के लिए कभी भी ध्यान नहीं दिया गया है जिससे वॉल पेंटिंग पर व्यय यह गाय लाखों रुपए बर्बाद हो गए ।
ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
