लहरपुर कोतवाली ने 2 किलो गांजे के साथ दो नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
श्रीमान महोदय के निर्देशानुसार वह श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली लहरपुर के कुशल नेतृत्व में टीम बनाकर तलाश वंचित अभियुक्त अपराधी वारंटी देखभाल क्षेत्र के वर्ष वर्ष सर्व निवासी मोहल्ला पहरी टोला कोतवाली लहरपुर जनपद सीतापुर को 2 किलो गांजा के साथ पक्का तालाब कस्बा लहरपुर से गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना स्थानीय पर कम सम मुकदमा संख्या 46 / 87 /21 और 8 /20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया कुछ दिनों में दिनों से गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी उस सूचना पर क्षेत्र के मुखबिर माशूर किया गया था आज मुखबिर की सूचना के आधार पर जाबिर पुत्र बुक का नासिर उपरोक्त तो के कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब ₹50000 है अभियुक्तों को समय से न्यायालय रवाना किया जा रहा है
अभियुक्त गण गिरफ्तार – मुकदमा संख्या 86 /21 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट जाबिर उर्फ बुक का पुत्र जफर उम्र 36 वर्ष निवासी मोहल्ला काजी टोला कोतवाली लहरपुर सीतापुर
बरामद वितरण– 2 किलो गांजा
पुलिस टीम– 1- उप निरीक्षक दिलीप सिंह 2- हेड कांस्टेबल घनश्याम शर्मा 3- हेड कांस्टेबल विनोद राणा 4- आरक्षी नबकुमार आदि. .
अनुराग दिक्षित इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर
