नवजात शिशु मृत मिला स्कूल के पीछे दमोह जिले के सगरा गाँव की घटना
हटा ब्यूरो चीफ -अमित छिरौल्या इंडियन न्यूज चैनल
दमोह – सोमवार की सुबह सगरा गांव के स्कूल के पीछे एक शिशु का शव पड़ा मिला आशंका व्यक्त की जा रही है की सोमवार की सुबह 4:00 बजे करीब किसी ने अज्ञात नवजात को स्कूल की नीव की पोल मैं छुपाने का प्रयास करते वक्त किसी के आने की भनक लगते ही छोड़ कर चला गया है विगत कुछ दिनों से नवजात बच्चों को फेंके जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं नवजात के शव मिलने की खबर लगते ही देखते-देखते भीड़ जमा हो गई लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो नोहटा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंहवा ग्राम के सरपंच मौके पर पहुंच गए उन्होंने स्कूल की नींद की खोह मैं दावे सब को बाहर निकलवाया सित्तु लड़का था उसका पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा वैसे लोगों का अनुमान था कि बच्चे को रखा गया होगा लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा इस घटना ने मां की ममता को कंल्कित कर दिया।
जिस मां ने उसे 9 माह को रखा था और जन्म लेते हैं उसी ने उसे फेंक दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहां ग्राम वासियों का कहना है कि किसी बाहरी लोगों की हरकत हो सकती है जो नवजात को रात्रि में स्कूल के पीछे सुनसान जगह पर छुपा कर गया है इस घटना से जहां मां की ममता को कंल्कित हुई वहां गांव को बदनाम करने प्रयास किया गया पुलिस से इस पूरे मामले की तह तक जाने की मांग करते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है।
ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
