
डिंडौरी कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को अजाक्स संगठन, सरपंच संगठन और गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने मेहद्ववानी काॅलेज में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कराने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
अजाक्स संघ के बिहारी लाल परस्ते ने ज्ञापन में बताया कि मेहद्ववानी काॅलेज में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार कुशवाहा द्वारा महिला सहायक प्राध्यापक को जातिगत, मानसिक प्रताड़ना, लैंगिक उत्पीड़न गाली गलौज, बदसूलकी की जा गई। महिला प्राध्यापक की शिकायत पर मेहद्ववानी पुलिस ने 3 सितंबर 2022 को प्राचार्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इसके बाद भी प्रभारी प्राचार्य को विभाग द्वारा निलंबित नहीं किया है। लगातार प्रभारी प्राचार्य मनोज कुशवाहा महिला प्रोफेसर मनीषा कोल को परेशान कर रहा है। केस वापस लेने के लिए दबाव और जांच को प्रभावित किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा कि प्रभारी प्राचार्य द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 का उल्लंघन कर रहा है और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अगर समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान अजाक्स जिला अध्यक्ष बिहारी परस्ते, सुरेंद्र मार्को, आनंद कुमार उइके, घनश्याम मरावी, संतोष मार्को, राकेश मरावी, दलित मेश्राम, अनिल झारिया, दलपत मरावी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश