संवाददाता अनिल दिनेशवर
प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वावधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सिवनी में दिनांक शुक्रवार 16 दिसंबर 22 को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टशिप मेले (PMNAM) का आयोजन किया गया है।
अप्रेन्टिशिप मेले में (WAAREE ENERGIES LIMITED, VAPI GUJRAT (NS SERVICES INDORE), YAZAKI INDIA PVT LTD BHOPAL MP (DISTIL EDUCATION TECHNOLOGY PVT LTD NAGPUR) कंपनी द्वारा अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा। मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यार्थी की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए, शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा किसी भी व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। स्टाइपेण्ड–11500 से 14100 रू. प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।
इच्छुक अभ्यार्थी उक्त दिवस एवं स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो मेले का लाभ ले सकते हैं। भर्ती, अप्रेन्टशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तो के अनुसार की जायेगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।