
राष्ट्रीय परिस्थितियों और वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है| सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर एवं पुख्ता बनाए रखने हेतु कलेक्टर श्री आदित्य सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन ने शनिवार को अशोकनगर जिले की तहसील चंदेरी स्थित राजघाट डेम पर मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमा क्षेत्र का निरीक्षण कर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान चंदेरी एसडीएम श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी एवं संबंधित अधिकारी साथ थे।