
रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र मे CBEO रैणी राजेन्द्र कुमार मीना ने पिनान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पिनान , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मपुरी और मदरसा दारुल उलूम फैजाने समर में बाल गोपाल योजना के तहत एमडीएम का निरीक्षण किया तथा एमडीएम भोजन की एवं बाल गोपाल योजना के तहत दूध की गुणवत्ता भी जांची गई।
सीबीईओ मीना ने स्टॉक रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा बच्चों से और अभिभावकों से इस सम्ब्न्ध मे फीडबैक भी लिया और विधालय परिसर मे साफ सफाई से कार्य करने के निर्देश भी दिए।
पिनान स्कूल प्रिंसिपल हरि सिंह मीना ने मिडिया को बताया कि इस दौरान रैणी सीबीईओ के साथ साथ रैणी एसीबीईओ रामस्वरूप मीना भी रहे।
मिडियाकर्मी अशोक कुमार मीना को यह सारी जानकारी पिनान सरकारी सीनियर स्कूल के प्रिंसिपल हरि सिंह मीना के द्वारा दी गई है।