नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
चुरचू प्रखण्ड अंर्तगत ग्राम 15 माइल स्थित चितपूर्णी प्लांट में सुबह 3 बजे निंदनीय एवम अप्रिय घटना हो जाने के कारण चार मजदूर झुलस गए। जिसमें एक मजदूर की ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। और तीन मजदूर का ईलाज चल रहा है।
हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड चरही थाना अंतर्गत 15 मेल विते रात में चिंतपूर्णी स्पंज फैक्टरी में ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक है। पिछले बार भी एक मजदूर की मौत भट्टी में गिरने से हो गयी थी। बार बार ऐसी घटनाओं का होना यह बतलाता है इसे इस फैक्टरी के मजदूरों की सुरक्षा का ख्याल ठीक से नही रखा जाता है। जिला प्रशासन एवं श्रम विभाग इसकी जांच करे कठोर से कठोर करवाई करें मजदूरों को फैक्ट्री वाले पैर का धुल समझकर ज़िन्दगी से खेलवाड़ कर रही है मजदूर एवं उसके घर परिवार को अंधेरें में ठेल दिया जा रहा है ध्यान रहे मजदूरों है तो फैक्टरी प्रशासन एवं सभी कुछ है इस लिए इस पर तत्कालीन जांच करके उचित कार्रवाई किया जाये ।