इंडियन न्यूज श्री गंगानगर संवाददाता पवन कुमार जोशी
बिगड़ी सफाई व्यवस्था व अतिक्रमनों को लेकर पार्षदों ने दी धरने की चेतावनी
सूरतगढ़_श्रीगंगानगर
बिगड़ी सफाई व्यवस्था व अतिक्रमनों को लेकर पार्षदों ने दी चेतावनी ,
5 पार्षदों ने ईओ विजय प्रताप को ज्ञापन सौंपकर की मांग,

वार्ड-2 में बलबीरो चौक पर ज्यूस बार की आड़ में हुए कब्ज़े को हटाने,
वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर सफाई करवाने व
नपा ऑफिस में कार्यरत सफाई कार्मिकों को फील्ड में लगाने की रखी मांग ,
जल्द कार्यवाही नहीं होने पर पार्षद हरीश दाधीच, राजीव चौहान,
संदीप सैनी, मुमताज़ अली व फारूक मोहम्मद ने दी धरने की दी चेतावनी