कटरा श्रावस्ती,
महामाया राजकीय महाविद्यालय श्रावस्ती में ‘मतदाता स्वैच्छिक आधार एकत्रीकरण’कार्यक्रम का शुभारम्भ उप जिलाधिकारी,इकौना,श्रावस्ती आर.पी.चौधरी जी ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सशक्तिकरण के लिये प्रथमतः मतदाता पहचान पत्र बनवाना जरूरी है अब उसे आधारकार्ड से जोड़कर,पूरे राष्ट्र में रहकर कहीं से भी मतदान करना सुगम हो जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्रगुप्तनेकहाकिपारदर्शिता,निष्पक्षता,मितव्ययिता, समयनिष्ठता व समय बचत हेतु ऐसा करना नितान्त आवश्यक है तभी हम वैश्विक परिवर्तन के साथ कदम से कदम मिलाकर, आधुनिकीकरण व प्रौद्योगिकीकरण के प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से इसके प्रभारी डॉ दिलीप जी व अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ आशुतोष मिश्र जी ने किया।इस अवसर पर डॉ श्याम नारायण वर्मा,डॉ उपेन्द्र कुमार सोनी,प्रो दुर्गा प्रसाद सिंह,श्री राजबहादुर,श्री संजय सिंह,अधिकांश मात्रा में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
शिवा जायसवाल
जिला संवाददाता श्रावस्ती।