चौमुहां में हुए रसिया दंगल का रसिया प्रेमियों ने उठाया लुफ्त
रसिया दंगल में रसिया के प्रेमी प्रेमियों की उमड़ी भीड़
संवाददाता मोहित सैन, मथुरा।

चौमुहां । कस्बा के तकिया मैदान में रसिया दंगल आयोजित किया गया। दंगल में रसिया के प्रेमी श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रसिया दंगल में कलाकारों ने पृरी रात,दोहा,छंद और चौपाई का गायन कर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
इस दौरान रसिया दंगल के कलाकारों ने देशभक्ति के लोकगीतों को सुनाकर लोगों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत कर दिया। बीके मधुआ ,शम्भू बागड़े अखाड़ा राया और नाथ गोपाल अखाड़ा मुरसान के बीच हुए रसिया के इस रोचक मुकाबले में दोनों मंडलियों के कलाकारों ने मुकाबला जीतने के लिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पृरी रात कड़ी मेहनत करतें रहें। श्रोताओं ने भी रसिया दंगल का खूब लुफ्त उठा और पृरी रात रसियों की धुनों पर थिरकते रहें। इस पेट की खातिर इंसान फिरता है मारा-मारा, भगवान उसे क्या मारे जिसे भूख ने मारा, कलाकारों की आदि प्रस्तुतियों ने दर्शकों को पृरी रात बन्धन में बांधे रखा। मुकाबले के अंत में श्रोताओं ने दोनों अखाड़े के कलाकारों को बराबरी का दर्जा दिया। दंगल कमेटी ने दोनों अखाड़े के कलाकारों को एक-एक कलश और पुरस्कार धनराशि का वितरण बराबर कर दिया। वहीं रसिया दंगल के आयोजकों ने दंगल में पहुचें अतिथियों का पगड़ी पटुका पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर कारे बाबा देवो काका शुशिपल मास्टर भरतपाल मुंशी कालू पहलवान रवि मेम्बर मनीराम जीतू लोकेंद्र पाल भोली भूपेंद्र पंडित धीरेंद्र ज्ञान सिंह सचिव रामवीर नेपाल आदि मौजूद थे।