*राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस पलटी, एक मृत, 32 लोग घायल*
*उमरिया इंडियन टी वी न्यूज़ रिपोर्टर विजय कुमार यादव*
राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही नागरिकों से भरी बस उमरिया पान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के पास मंगलवार की सुबह लगभग सुबह 8 बजे पलट गई, जिसमें लगभग 32 यात्री घायल हो गए। वहीं, एक की मौत हो गई है। घायलों को घटनास्थल के समीप उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यह बस क्रमांक एमपी-20, पीए 2177 को शहडोल में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए नागरिकों को जबलपुर प्रशासन की तरफ कंजई बढागर से शहडोल रैली में शामिल होने भेजा गया था। उमरिया पान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास अंधे मोड पर बस बेकाबू होकर पलट गई, जिसमें 21 नागरिकों के घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को अस्पताल उमरिया पान भेजा गया। हादसे की जानकारी लगने पर उमरिया पान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिकों को समीप के अस्पताल पहुचाया।