
आपको बताते चले की जौनपुर जनपद मड़ियाहूं नगर स्थित दिलावरपुर बाईपास श्री राम मशीनरी स्टोर न्यू भव्य शोरूम उद्घाटन हुआ। कंपनी के सभी कर्मचारी फीता पकड़ कर एक कजरिया कंपनी किलोविट राकेश संबयाल उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल कुलदीप सर डिस्प्ले हेड नवीन सर प्रोपराइटर श्रीराम मशीनरी स्टोर ताड़क जायसवाल रिंकी जायसवाल सचिन जायसवाल सभी लोगों ने मिलकर फिता काटा काटकर उद्घाटन किया पूजा पाठ का भी आयोजन हुआ। श्री राम मशीनरी स्टोर के प्रोपराइटर को बधाई देने के लिए लोगों का ताता लगा रहा
सभी कर्मचारियों को श्री राम मंदिर का चित्र श्री राम लिखा हुआ साल गमछा पहनाकर लोगो को सम्मानित किया गया प्रोपराइटर की तरफ से सैकड़ो की संख्या में लोग रहे मौजूद।