सीतापुर। तहसील सीतापुर अन्तर्गत ग्राम मधवापुर पोस्ट दारानगर थाना रामकोट में रात्रि के पहर में अचानक दुकान के अन्दर आग लग जाने से लाखों रूपए का नुक़सान हो गया है। बताया जा रहा है कि रात्रि में जुगुल किशोर मिश्रा की टेन्ट हाऊस की दुकान के अन्दर शार्ट सर्किट के कारण दुकान के अन्दर आग लग गई। जो धीरे-धीरे अन्दर ही जलती रही। आग ने टेन्ट के सामान को पकड़ लिया तो पास में उनके भाई नन्द किशोर मिश्रा की परचून व मोबाइल की दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया। रात्रि होने के कारण सभी लोग अपने-अपने घरों में सोए हुए थे ।रात्रि में पुलिस गस्त की गाड़ी जब गस्त करने पहुंची तो उसने वहां पर आग देखकर शोर मचाना शुरू किया ।तो सामने वाले मकान में रहने वाले लोग निकल कर बाहर आए। उन्होंने दुकान के मालिकों को दौड़कर उनके घर पर जाकर खबर किया ।पास ही में समरसेबल होने के कारण आग बुझाने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हो गई थी ।तत्पश्चात फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की। दुकान मालिक के अनुसार लगभग दोनों दुकानों में 20 लाख रुपए का नुकसान जरूर हो गया है ।ज्यादा धुआं और आग होने के कारण दुकान के अंदर का प्लास्टर छूट गया है दीवाल में दरार आ गई है ।दुकान का बीमा 23-5-23 को समाप्त हो जाने के कारण दुकान मालिक काफी परेशान व मायूस हैं। दुकानदारों के बच्चों की शादी करने योग्य भी हैं।ऐसे में देवी आपदा आने आर्थिक नुकसान हो जाना उनके लिए बहुत ही कठिन है
इंडियन टीवी न्यूज़ से अवनीश सिंह सीतापुर