हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी सोमवार को सचिवालय में जाकर अपना पदभार ग्रहण करते हुए हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश शिमला के सचिवालय में जाकर अपना पदभार ग्रहण किया। सचिवालय में पहुंचकर उन्हें सर्वप्रथम हिमाचल पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तदोपरांत अपने कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता गुड गवर्नेंस वह आम जनता के हित में लिए गए निर्णय की त्वरित कार्रवाई रहेगी। जयराम सरकार के समय में लिए गए अंतिम 6 महीने के निर्णय को रिव्यू किया जाएगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी भी उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सिंह वह शिमला ग्रामीण के नवनियुक्त विधायक श्री विक्रमादित्य सिंह जी ने भी सचिवालय में पहुंचकर उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
शिमला से ओम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट