अ. राजेश टोपे ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

अ. राजेश टोपे ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

*तुरंत पंचानम कराकर किसानों की आर्थिक मदद करें*

घनसावंगी अंबड : बुधवार दिनांक 26 अप्रैल 2023 को राज्य के पूर्व मंत्री श्री राजेश टोपे ने अंबाद तालुका में ओलावृष्टि से प्रभावित साडेगांव और गंगाचिंचोली क्षेत्रों का निरीक्षण किया.गर्मी में बाजरा, तरबूज, खरबूजा, सब्जी के पत्ते आदि फसलों को नुकसान हुआ है. और स्कूल पर लगे पत्तों को भी काफी नुकसान हुआ है। आंधी से मकानों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर जाने से मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पंचनामा कराकर जिन किसानों व नागरिकों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें आर्थिक सहायता देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं. सरकार को प्रभावित किसानों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए। राजेश टोपे ने कहा।

साथ ही आंधी की वजह से अंबाद और घनसावंगी तालुकों में कृषि व ग्रामीण गांवों में ट्रांसफार्मर व खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. उक्त कार्य को अविलंब पूरा कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश सामान्य वितरण पदाधिकारी को दिये गये.

Leave a Comment