बून्दी: नगर परिषद बूंदी शेत्र बहादुर सिंह सर्किल पेच ग्राउंड के पास गौमाता गोवंश पॉलिथीन खा कर पेट भरने को मजबूर! गोवंश की लगातार मौते हो रही है।आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।मामला बहुत ही पेचीदा है।एक तरफ गौ सेवकों द्वारा गायों को बचाने का अथक प्रयास किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार प्रशासन की लापरवाही के कारण बेसहारा गोवंश को पॉलिथीन और पलासटिक खाकर पेट बरने को मजबूर! जिम्मेदार लोगों द्वारा लगातार गंदगी व कचरा डाला जा रहा है।और इसमें हजारों की संख्या में रोजाना पॉलीथिन आ रही है।जिसको गौमाता खा रही हे।पॉलीथिन खाने से लगातार गोवंश अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं।इसी के साथ आसपास में रहने वाले ढाणियों के लोग भी गंदगी से परेशान है और बीमार भी हो रहे हैं।इतनी भारी मात्रा में कचरे के ढेर और पॉलिथीन के ढेर को इस इस प्रकार से खुला छोड़कर गोवंश के साथ साथ जनता की जिंदगी के साथ भी खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।समय रहते जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नही निभा पाए तो दुबारा लौटकर आ रही कोरोना जेसी भयंकर हा हा कार मचा देगी।इस कचरे का सही निस्तारण करवाकर पॉलीथिन को खड्डे मे दबाया जाए या जलाकर नष्ट किया जाए या फिर अन्य किसी भी समाधान द्वारा गौवंश व आमजन को राहत पहुंचाई जाए।
संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी
लोकेशन बूंदी राजस्थान