
रैणी अलवर अशोक कुमार मीना
रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम थौसड़ी में हैल्दीनिया मोहल्ला में रविवार को ठाकुर जी महाराज के मंदिर में पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। छात्र नेता राहुल शर्मा ने मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा व अशोक कुमार मीना को बताया कि पौष बड़ा महोत्सव” एक ऐसा उत्सव है जो हिंदू पंचांग के पौष महीने में राजस्थान के विभिन्न शहरों में सर्दियों का स्वागत करने के लिए बडे उत्साह के साथ मनाया जाता है। रविवार को शाम को ठाकुर जी महाराज के मंदिर में दोपहर गायकों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया और शाम को ठाकुर जी महाराज की पूजा अर्चना के बाद पौषबड़ा और हलवा का भोग लगा कर प्रसादी वितरित की ।इस मौके पर मांगीलाल शर्मा, कमलेश शर्मा, मुरारी लाल, राजेंद्र शर्मा, रामोतार, दीपक शर्मा, कैलाश लाइनमैन, सतीश चन्द शर्मा, गिर्राज प्रसाद, दिलीप व्यास, अध्यापक जयप्रकाश शर्मा, महासचिव राहुल शर्मा(राजगढ़ कॉलेज), नागराज शर्मा आदि मौजूद रहे।