शुक्लागंज, क्षेत्र में गंगा घाट नगर पालिका दावा करती है कि ठंड से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। लेकिन केवल कागजों पर जब की पुराने पुल से लेकर गंगा तट तक कोई भी जगह लकड़ियां नहीं डाली गई है जबकि पुराने पुल पर गंगा घाट रेलवे स्टेशन होने से काफी यात्रियों का आवा गमन होता है और चौराहे पर भी अनेकों गरीब असहाय लोग कागज वा कूड़ा जला कर तापते हुए देखा जाता है और गंगा तट पर भी काफी श्रद्धालुओं का रोजाना गंगा अस्नान करने आना जाना होता है । लेकिन गंगा घाट नगर पालिका द्वारा ठंड से बचाव के लिए कितना इंतजाम किए गए हैं। इस ठंड से कांपते हुए लोगों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गंगा घाट नगर पालिका द्वारा जमीनी स्तर पर कितना इंतजाम किए गए हैं।