
एट व कोंच थानों में दर्ज कई मुकद्दमों में था वांछित
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत थाना एट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को चोरी की बाइक और तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी एट को 14 मई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना एट व कोतवाली कोंच में दर्ज मामलों में वांछित इनामिया बदमाश आरिफ उर्फ आसिफ कुरैशी निवासी मोहल्ला तालपुरा, झांसी, चोरी की बिना नंबर की बाइक से कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया और आरिफ उर्फ आसिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस (315 बोर) और चोरी की बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, आरिफ थाना एट में दर्ज मुकदमा संख्या 72/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस और कोंच कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 109/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में वांछित चल रहा था। उस पर पुलिस द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरिफ के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश