गंगोह में बस से उतारकर युवक का अपहरण कर ले गए हथियार बंद स्कॉर्पियो सवार
सहारनपुर से बड़ी खबर है जहां गंगोह कस्बे में बस अड्डे पर बस में सवार मस्जिद के इमाम बिलाल खान को स्कॉर्पियो में सवार होकर आए अज्ञात लोगों ने बस से खींचकर उतार लिया और स्कॉर्पियो में डालकर ले गए,बताया गया है कि स्कॉर्पियो सवार हथियार बंद थे,बिलाल खान थाना तीतरो के पापड़ी गांव के रहने वाले थे और गांव की मस्जिद में ही इमामत करते थे, थाना गंगोह में इस बाबत तहरीर दी गई है रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़