सहारनपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दाढ़ी न कटवाने पर एक छात्र को कॉलेज से निष्कासित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दिल्ली रोड स्थित मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने आरोप लगाया है कि उसे सिर्फ दाढ़ी रखने के चलते कॉलेज से बाहर कर दिया गया। इस मामले ने तब और तूल पकड़ा जब विरोध में हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए। वहीं कॉलेज अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे, तो वे 700 स्टूडेंट्स और स्टाफ के साथ धर्म परिवर्तन कर लेंगे। इस पूरे घटनाक्रम में कॉलेज प्रशासन की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको इस मामले की हर अपडेट हम लगातार पहुंचाते रहेंगे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़