नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
पुलिस ने अवैध बालू लदा 3 ट्रैक्टर जप्त किया
हजारीबाग बड़कागांव पुलिस के द्वारा इन दिनों अवैध बालू उत्खनन एवं कारोबार को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है। बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार रात्रि को हजारीबाग रोड स्थित टीपी 5 घाटी के पास अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जप्त किया गया है ।अग्रतर कार्रवाई के लिए तीनों ट्रैक्टर को बड़कागांव थाना में लाया गया है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए अपील किया है कि 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बालू उत्खनन करना गैरकानूनी है जो भी पकड़े जाएंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। बताते चले की इन दोनों पूरे देश में 10 जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू है। यानी कि आप किसी नदी से बालू का उठाव या खनन नहीं कर सकते हैं। पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी प्रावधान है ।
बताते चलें कि बड़कागांव प्रखंड के नदियों में इन दिनों अवैध बालू उत्खनन कार्य रुक नहीं रहा है।मोटी कमाई के लिए लोग चोरी छुपे बाहर भेज रहे हैं। जिस पर सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।