पुत्र ने कराया पिता का गुमशुदगी का सनहा दर्ज, परमेश्वर प्रजापति कई दिनों से है लापता

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

पुत्र ने कराया पिता का गुमशुदगी का सनहा दर्ज, परमेश्वर प्रजापति कई दिनों से है लापता

हजारीबाग चरही चुरचू प्रखंड के बहेरा पंचायत के कजरी निवासी संदीप प्रजापति ने चरही थाने में अपने 42 वर्षीय पिता परमेश्वर प्रजापति की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मेरे पिता काम करने महाराष्ट्र गए थे। काम से वापस घर लौटने के क्रम में वह लापता हो गए। उन्होंने थाने में अपने दिए लिखित आवेदन में कहा है कि मेरे पिता परमेश्वर प्रजापति को काम दिलाने के लिए बासुदेव महतो ने महाराष्ट्र ले गया और तीन चार दिन बाद बासुदेव महतो के द्वारा मुझे फोन करके बोला कि तुम्हारे पापा काम नही करना चाहते और वह घर जाना चाह रहे है। इसके बाद बासुदेव महतो ने संदीप प्रजापति को दो हजार रूपये डालने को बोला जिसे संदीप ने डाल दिया। उसके बाद संदीप ने बासुदेव से कहा की हमारे पापा को आप जिस तरह ले गए है आप उसे हमारे घर तक पहुंचा दीजिए। बासुदेव महतो सकुशल घर पहुंचाने का आश्वासन दिया परंतु परमेश्वर प्रजापति को अकेले 7 जून को कोल्हापुर मुम्बई से ट्रेन दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में बैठा कर भेज दिया। जो कि 9 जून को सुबह 8 बजे तक कोडरमा स्टेशन में उतरना था। परंतु आज तक परमेश्वर प्रजापति का कोई अता पता नहीं है। उनके पास मोबाईल नं० 9031541332 है जो रिंग हो रहा है पर फोन कोई नहीं उठा रहा है। संदीप प्रजापति ने पुलिस प्रशासन से पिता की वापसी की गुहार लगाई है।

Leave a Comment