
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
केएन प्लस टू स्कूल के मैदान में सुब्रतो 63 वीं फुटबॉल मैच सम्पन्न
अंडर 17 में बालिका वर्ग में कस्तूरबा और बालक वर्ग में केएन प्लस टू ने जमाया कब्जा
हजारीबाग इचाक संसाधन केंद्र इचाक के द्वारा 63वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन केएन प्लस टू हाई स्कूल मैदान में बुधवार को किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार एवं बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित एवं किक मार कर किया गया। जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण प्रखण्ड के उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ने किया। अतिथियों ने कहा कि फुटबॉल ही नही बच्चों को सभी तरह का खेल खेलने की जरूरत है। खेल खेलने से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक का विकास में गति मिलती है। इचाक पूर्व से खेल और शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहा है। आशा है कि इचाक की जो टीम जीतकर जिला स्तर में खेलने जा रही है जिला में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन मैच कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय एवं परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की अंडर 17 छात्राओं के बीच खेला गया। फुटबॉल मैच में 8 टीम भाग लिए जिसमे केएन प्लस टू हाई स्कूल इचाक की 3 टीम, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय एक टीम,, प्लस टू उच्च विद्यालय देवकुली से तीन टीम के लड़को एवं लड़कियों की टीम हुए। अंडर 17 के फाइनल मैच बालक वर्ग में केएन प्लस टू एवं प्लस टू विद्यालय देवकुली के बीच खेला गया, जिसमें केएन प्लस टू उच्च विद्यालय के खिलाड़ियों ने 1-0 से विजयी हुए। वहीं बालिका वर्ग के खिलाड़ी कस्तूरबा गांधी एवं केएन प्लस टू उच्च विद्यालय के बीच खेला गया जिसमें दोनो टीम के बीच डाय हो गया। इसके बाद पेनाल्टी सूट के लिए दोनो टीमो को अवसर दिया गया पेनाल्टी सूट में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका की छात्राएं 1-0 विजय हुई। वहीं अंडर 15 में प्लस टू स्कूल देवकुली और केएन प्लस टू इचाक के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। जिसमे दोनो टीमें बराबर रही। इसके बाद पेनाल्टी सूट दिया गया। पहली पेनाल्टी सूट में दोनो टीम बराबर रही, पुनः दूसरी बार पेनाल्टी सूट का अवसर दिया गया जिसमें उच्च विद्यालय देवकुली के खिलाड़ियों ने केएन प्लस टू पर 1-0 से विजयी पाकर सफलता पाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में गेम शिक्षक किरण कुमारी, अभिनव कुमार गुप्ता, सुधीर मेहता, रेखा कुमारी के अलावा, बीआरपी नर्सिंग महतो, सीआरपी संतोष कुमार, हृदयांशु कुमार, रामशरण शर्मा, सहायक शिक्षक महेश कुमार मेहता, कुलदीप कुमार, सीआरपी रविंद्र कुमार, अजय प्रसाद मेहता, राजेश यादव, रिसोर्स शिक्षक थॉमस पासवान, म्यूजिक शिक्षक आनंद कुमार, रवि कुमार, दीपक कुमार, सुरेंद्र राणा, बसीर अहमद समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।