
गणेश प्रसाद पटेल ब्यूरो चीफ मंडला
जनपद पंचायत बिछिया के ग्राम पंचायत इमलिया में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा
19/4/2024 को ग्राम पंचायत इमलिया के नागरिकों का कहना है इमलिया के तीनों ग्राम इमलिया माल,इमलिया रैयत, डुंगरिया रैयत में आज तक पहुँच मार्ग नहीं है ना ही प्रधानमंत्री सड़क से जोडा गया है जिससे सभी ग्राम जनो को आवागमन में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है सड़क ना होने से ग्राम पंचायत इमलिया आज भी विकास के कोसों दुर है इस कारण समस्त मतदाता में आ्कोश है
सड़क को लेकर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगई है परन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हम लोग हर बार मतदान करते आ रहे हैं परंतु जब हमारी सुध लेने वाला ही नहीं है, तो हम लोगो ने मतदान नहीं करने का फैसला किया है
ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन ओर जनपद पंचायत तक गाँव में बनी समस्या को लेकर सैकड़ों बार ज्ञापन सौपते हो गया लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ ओर बदले में सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
कच्ची सड़क है पर बरसात के समय उस सड़क या रोड़ पर बडे़ बडे़ गड्ढे हो जाते हैं जिस वजह से पैदल मुश्किल हो जाता है जब पैदल नही जाते बनता तो टू व्हीलर फोर व्हीलर कैसे चलेगा जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया
ग्रामवासियों के द्वारा बताया गया की बरसात के दिनों में यादि कोई व्यक्ति तबियत खराब हो जाती है तो खाट पर अस्पताल ले जाया जाता।
जनप्रतिनिधियों को अनेकों बार जानकारी प्रदान की गई फिर भी शासन प्रशासन के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई