दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा ने सीसीएल सीएमडी से औपचारिक मुलाकात किया

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा ने सीसीएल सीएमडी से औपचारिक मुलाकात किया

हजारीबाग चरही सीसीएल मुख्यालय रांची दरभंगा हाऊस में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सह दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा, यूनियन लीडर कुमार महेश सिंह,एवं अभिषेक कुमार, ने सीसीएल सीएमडी नेलुंदू कुमार सिंह, से औपचारिक मुलाकात किया। साथ ही सीसीएल हजारीबाग एरिया के तापिन साउथ के रैयत रामकिशोर मुर्मू , संजय मुर्मू, जगदीश मांझी, गणेश मांझी, जीबलाल मुर्मू ने भी सीसीएल सीएमडी से मुलाकात कर जमीन के बदले जल्द से जल्द नौकरी देने कि बात रखी। एवं पुनर्वास को लेकर अपनी बाते रखी। मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा ने सीसीएल सीएमडी को अवगत कराते हुए बताया कि सीसीएल कुजू एरिया, सहित सीसीएल के अन्य जगह बंद पड़ी परियोजनाओं को जल्द चालू कराने का आग्रह किया। साथ ही सीसीएल के सभी परियोजनाओं के रैयतों को रैयती भूमि एवं जोत आबाद कर रहे गैरमजुरवा भूमि के बदले अविलंब नौकरी देने कि बात कही एवं सीसीएल के सभी परियोजनाओं में रह रहे रैयतों का सर्वे कर पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास की व्यवस्था दिया जाए। मौके पर सीसीएल सीएमडी नेलुंदू कुमार सिंह ने रैयतों को विश्वाश दिलाया कि आप सभी रैयत नौकरी के लिए आवेदन करे। प्रबंधन की ओर से प्राप्त आवेदनों पर विलंब नहीं होगी। चार से पांच महीने के अंदर नौकरी दिया जाएगा । पुनर्वास स्थल का चयन कर जल्द ही पुनर्वास नीति के तहत सभी विस्थापितों के घरों एवं जनसंख्या कि सर्वे कर पुनर्वास कि जायेगी। परियोजना को चलने दे, चलते रहने से ही कंपनी रैयतों के लिए कुछ कर सकेगी। बंद हो जाने से बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। परियोजना को फिर से चालू करने के लिए कई प्रक्रियाओं जूझना पड़ता है।

Leave a Comment