नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
एनटीपीसी द्वारा रैयती जमीन पर जबरन सड़क बनाने की विधायक अंबा ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
हजारीबाग केरेडारी- एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के द्वारा केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जोरदाग में बगैर मुआवजा प्रदान किए रैयती जमीन पर ट्रांसपोर्टिंग हेतु सड़क बना दिया गया। उक्त मामले को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की एवं कंपनी प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की, इस दौरान ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ मौजूद रहा। विधायक ने बताया कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए ग्राम जोरदाग में रैयती जमीन पर बाजबरण सड़क बना दिया गया उसके एवज में ना तो मुआवजा दिया गया और ना ही रोजगार उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त हजारीबाग को मामले पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करने को कहा जिसके आलोक में दिन बृहस्पतिवार को संध्या 4:00 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में होगा। विधायक ने बताया कि पूरा बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में एनटीपीसी अपने पांव पसार रही है, एनटीपीसी के द्वारा लगातार लोगों के हक अधिकार का हनन किया जा रहा है। अंबा प्रसाद ने कहा कि उनका पूरा परिवार विस्थापितों के हित की लड़ाई लड़ते आई है, ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से इस मामले को लेकर मदद मांगी थी जिसके बाद विधायक ने सभी लोगों को मुख्यमंत्री आवास में माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई।
इस दौरान मुख्य रूप से कमलेश मुंडा, बसंत साव, नकुल साव, प्रीतम साव, दिलीप साव, बिरजू महतो, राजकुमार मुंडा, गुरु चरण मुंडा, अजय मुंडा, आरती देवी, प्रमिला देवी, निराशो देवी मौजूद थे।