महागुरु सोमवीर सिंह तंवर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स सेल्फ डिफेन्स ऐकडमी की तरफ से तेज गर्मी के मौसम को देखकर तरबूज के शरबत की प्याऊ लगाई गई

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

अलवर। महागुरु सोमवीर सिंह तंवर
स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स सेल्फ डिफेन्स ऐकडमी की तरफ से तेज गर्मी के मौसम को देखकर तरबूज के शरबत की प्याऊ लगाई गई

मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने सभी
आने जाने वाले रहागिरो को पानी पिलाकर गर्मी से कुछ राहत दिलाई

कल हमारे योद्धाओ ने जमकर मेहनत की और सारा का सारा धर्म कमा लिया गर्मी को देखते हुई कल तरबूज के सरबत की प्याऊ लगाई गई हमारी ऐकडमी समय समय पर सनातन के प्रीति अपना योग्यता देती आई है अपनी संस्कार संस्कृत खिलाड़ियों को जोड़ने मे पूरा योगदान देती है कल हमारे योद्धाओ ने दिल जीत लिया
अभी कुछ दिनों बाद एक और प्याऊ का विचार किया जा रहा है हमारी बालिका व बालक टीम को सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया । सोमवीर सिंह तंवर ने बताया मार्शल आर्ट स्कूल में सभी प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं बच्चों को हर तरह की कार्य करने की क्षमता बढ़ाते हैं
बालक एवं बालिकाओं को सामाजिक संस्कार भी दिया जाता है

Leave a Comment