मध्यप्रदेश के शहडोल जिले धनपुरी में नगर पालिका की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है वही नगर के अंदर वार्ड नं 21व 25 में गंदे पानी का सप्लाई कर रही है व साफ सफाई की बात कि जाए तो रोड में महीने में एक दो बार ही साफ सफाई होती है नाली की सफाई तो लगभग एक साल से नहीं हुई है वही पर देखा गया है कि वार्ड नं 21 में साईं बाबा की मंदिर है वहां पर कि लाइट भी 4 महीने से बंद पड़ी है वहां आस पास के लोगो ने बताया कि नगरपालिका में जानकारी दी जाती है तो कोई ध्यान नहीं देता सांई मंदिर के पीछे जो मुक्ती धाम है वहां कि व्यवस्था भी बहुत खराब है न ही पानी की कोई व्यवस्था है और न ही लाइट की वहां पर भी नगरपालिका अपनी मनमानी कर रही है वही सांई मंदिर के थोड़ा आगे जाकर भी देखा गया तो वहां कि नाली की एकदम तालाब की तरह डमाडोल भरी मिली धनपुरी वार्ड नं 21 वार्ड नं 25 की जनता को नगर पालिका ने परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है कब्रस्तान से लेकर बगवार रोड तक के बीच में 10से 12 बिजली के खंभे लगे हैं पर सभी की लाइट बंद पड़ी है यही बात वार्ड नं 21 के पार्षद दिव्य रेखा विनय सिन्हा ने भी नगर पालिका धनपुरी में अपने लेटर पेड के माध्यम से दिया उसका भी कोई असर नहीं हुआ
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter