●सिकटी- प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में जाती आधारित गणना से संबंधित हाउस लिस्टिंग कार्य के मद्देनजर पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने की। इस बैठक में सात जनवरी से शुरू किए गए मकान नंबरीकरण में हो रही परेशानी तथा नए अपडेट व किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ हीं प्रगणकों द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया गया। सभी 326 प्रगणक, 326 सहायक प्रगणकों के कार्यों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। चार्ज पदाधिकारी ने मकान नंबरीकरण, सूचीकरण, परिवार के मुखिया व सदस्यों के नाम और जाति सहित पूरी जानकारी सही तरीके से उपलब्ध कराएं गए फॉर्मेट में भरने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में वार्ड की चौहदी एवं सीमांकन के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। वार्ड के गांवों में एक भी परिवार छूटे नहीं इसको लेकर सख्त हिदायत दी गई। बीडीओ ने कहा कि सीमांकन का आरंभ उत्तर-पश्चिम दिशा से किया जाना है। सीमांकन के प्रारंभिक बिंदुओं में परिवार के मुखिया का नाम, मंदिर- मस्जिद या मुख्य सड़क को अंकित करना सुनिश्चित करना आवश्यक है। बैठक में सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में अनुमानित 700 की जनसंख्या के आधार पर प्रगणक को ब्लॉक के चौहदी के निर्धारण की जानकारी दी गई। वहीं दिए गए प्रपत्र के आधार पर रिपोर्ट समर्पित करने की बात कही। मौके पर विनोद कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, चितरंजन यादव, सुंदरलाल मंडल, राजेश कुमार मिश्र, सत्य ना मंडल, महेंद्र मंडल, मनीष कुमार आदि मौजूद थे। यहां बता दें कि जाति आधारित गणना को लेकर लगातार मानिटरिंग की जा रही है। इस कार्य में शिक्षकों को भी लगाया गया है। हालांकि शिक्षकों ने परीक्षा आदि कार्य से मुक्त रखने को भी कहा है।
रिपोर्टर अखिलेश विश्वास