लोकेशन सारणी जिला बैतूल जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू
मकर संक्रांति पर्व पर श्री श्री 1008 बाबा मठारदेव की पावन नगरी सारणी में ग्राम छतरपुर से होकर सारणी नगर में साधु संतों एवं भोलेनाथ अपने भूतों की टोली सहित नगर का भ्रमण कर बाबा मठारदेव मंदिर पहुंचे ग्रामीणों एवं नगर वासियों ने उक्त रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समाज में एकता हो समृद्धि हो धर्म जागरण भाव की उत्पत्ति हो यह रैली विगत 8 वर्षों से निकाली जा रही है इस रैली का बिंदु केंद्र मुलताई रहा है तथा इस रैली में भगत भूमका भी शामिल होते आ रहे हैं इस रैली में सभी भक्तगण बाजे गाजेकी धुन पर नाचते गाते नजर आए इस रैली में भोलेनाथ की भूतों की सेना शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही उक्त रैली सारणी के विभिन्न मार्गो से गुजरकर बाबा मठारदेव मंदिर पहुंची जहां उक्त रैली का भव्य स्वागत किया गया|