पीथमपुर संवादाता: अमजद पटेल
औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में शनिवार को विद्युत विभाग के आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन में कर्मचारियों ने मांग की है कि जितने भी आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारी है उन्हें नियमित किया जाए। कर्मचारियों का साफ तौर पर कहना है कि कई वर्षों से हमे आश्वासन दिया जा रहा है। बावजूद इसके अभी तक हमें निमित्त नहीं किया गया है। ज्ञापन में हमने सरकार से मांग की है कि हम सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए।और अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। सभी कर्मचारी एकत्रित होकर पीथमपुर विद्युत विभाग के मुख्य ऑफिस पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। वरिष्ठ अधिकारी सहायक यंत्री संजीव कुमार का कहना है कि मुझे कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया है। और ज्ञापन में नियमित करने की मांग की गई है। इनका मसला शासन स्तर का है। लेकिन उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि पब्लिक सेक्टर का मामला है। इसलिए काम जारी रखें और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखकर काम भी करें।आपको बता दें कि आउटसोर्सिंग संविदा सभी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन संभाग स्तर पर हड़ताल जारी है। अगर सरकार उनकी मांगो को नहीं मानती है। तो वह अनिश्चित काल हड़ताल पर इसी प्रकार बैठे रहेंगे।